यदि त्वचा की देखभाल पर ध्यान दिया जाए तो आप को खूबसूरत और निखरी हुई त्वचा मिल सकती है। इस के लिए इस स्किन केयर रूटीन को फॉलो करें।
आप इन स्टैप्स को फॉलो कर अपनी स्किन को और ज्यादा खूबसूरत और निखार सकते हैं।
क्लींजिंग
खूबसूरत दिखने के लिए चेहरे को साफ रहना बेहद जरूरी है। इसके लिए दिन भर में २ बार चेहरे को फेसवाश से साफ जरूर करना चाहिए। फेसवाश सोप फ्री इस्तेमाल करें। जिसमे एलोवेरा और नीम जैसे तत्व मिलें हो। इस तरह का फेसवाश त्वचा की गहराई में जा कर जमा गन्दगी को साफ करता है और त्वचा में नमी को भी बरकरार रखता है।
Also Visit:
टोनिंग
त्वचा के पोर्स खोलने के लिए अल्कोहल फ्री टोनर से त्वचा की टोनिंग कीजिये। इससे आपका रक्तसंचार अच्छा भी हो जायेगा साथ ही त्वचा पर किसी भी तरह के संक्रमण होने का खतरा नहीं रहेगा।
मॉइस्चराइजिंग
आपकी त्वचा तैलिये हो या शुष्क उस की मॉइस्चराइजिंग रोज करनी चाहिए। इससे त्वचा हाइड्रेट रहती है। खासतौर पर जिस मॉइस्चराइजर में कोकोआ बटर और एलोवेरा पड़ा रहता है वह त्वचा अच्छे से पोषित करती है और उसमें चमक लाती है। वहीं रात में रिवाइटलाइज़िंग नाईट क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए। चा
Also Visit:
प्रोटेक्शन
सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणों से बचने के लिए हमेशा धुप में जाने से पहले सनस्क्रीन जरूर लगाएं।
स्क्रबर
हफ्ते में एक बार त्वचा की गहराई से सफाई करने के लिए एप्रीकॉट, नीम और अखरोट मिला हुआ स्क्रबर जरूर इस्तेमाल करें। इससे डेड स्किन के साथ ही ब्लैक हेड्स भी निकल जाते हैं।
फेशियल
फेशियल भी त्वचा की खूबसूरती के लिए जरूरी है। खासतौर पर एप्पल या पपाया फेशियल करने से त्वचा की ड्राईनेस खत्म हो जाती है।
No comments:
Post a Comment